Pakistan’s Babar Azam is making all the right news. Just a couple of days ago he made headlines for beating Kohli in ICC T20I Rankings. And now he has achieved a new feat playing for Pakistan against South Africa. He has now become the fastest to score 2,000 T20I Runs. It took him just 52 innings to achieve that feat. Babar Azam continues to turn the heat on Virat Kohli as he takes the second spot in the latest T20I rankings for batsman. Meanwhile India captain is firm at fifth position and was surpassed by Azam recently.
तो जिसका बेसब्री से इन्तजार फैन्स कर रहे थे. खासकर पाकिस्तानी फैन्स. वो घडी आ ही गयी. बाबर आजम ने विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट कोहली के सबसे तेज दो हजार टी20 रनों का रिकॉर्ड बाबर आजम ने तोड़ दिया है. अब बाबर आजम ने इस रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया है. बाबर आजम ने मात्र 52 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है. विराट कोहली ने दो हजार रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 टी20 पारियों का सहारा लिया था. लेकिन, पाकिस्तान के इस चैंपियन बल्लेबाज ने महज 52 पारियों में ही इतिहास रच दिया. बाबर आजम ने चौका लगाते ही अपने टी20 करियर के दो हजार रन पूरे कर लिए. बाबर आजम को इस मुकाबले से पहले मात्र 17 रन बनाने की जरूरत थी.
#BabarAzam #ViratKohli #PAKvsZIM